नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने बुधवार को पश्चिम बंगाल और असम विधानसभा चुनाव के लिए अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। इस सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, जेपी नड्डा, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, हाल ही में भाजपा में शामिल हुए मिथुन चक्रवर्ती समेत कई बड़े नेताओं का नाम है।
गैंगरेप के 24 घंटे के भीतर ही पीड़िता के पिता को ट्रक ने रौदा, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
बंगाल में भाजपा को जिताने की इन नेताओं के कंधे पर है जिम्मेदारी
पश्चिम बंगाल के लिए पार्टी के स्टार प्रचारकों में राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, अर्जुन मुंडा, धर्मेंद्र प्रधान, स्मृति इरानी, कैलाश विजयवर्गीय, शिवप्रकाश, मुकुल रॉय, दिलीप घोष, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, फग्गन सिंह कुलस्ते, मनसुख भाई मंडाविया, जुवेल ओराम, राजीब बनर्जी, अरविंद मेनन, अमित मालवीय, बाबुल सुप्रियो, देबाश्री चौधरी, नरोत्तम मिश्रा, बाबूलाल मरांडी, रघुवर दास, लॉकेट चटर्जी, राजू बैनर्जी, अमिताव चक्रवर्ती, ज्योतिर्मय सिंह महतो, सुभाष सरकार, कुनार हेमबरम, यशदास गुप्ता, श्रबंती चैटर्जी, हीरेन चैटर्जी और पायल सरकार शामिल हैं।
For West Bengal elections, PM Narendra Modi, BJP chief JP Nadda, Home Minister Amit Shah, UP CM Yogi Adityanath, Amit Malviya, actor-turned-politicians Mithun Chakraborty and Payal Sarkar are among the star campaigners of the party pic.twitter.com/Qojmqr7EFi
— ANI (@ANI) March 10, 2021
पश्चिम बंगाल में रह रहे बिहारी मतदाताओं को खींचने के लिए मनोज तिवारी भी प्रचार करेंग, तो महाभारत सीरियल में द्रौपदी का किरदार निभाकर लोगप्रिय हुईं भाजपा नेता रूपा गांगुली भी पार्टी के लिए प्रचार करेंगी। कुल 40 स्टार प्रचारकों में केंद्रीय नेताओं के साथ पश्चिम बंगाल में लोक्रप्रिय चेहरों को भी मैदान में उतारा गया है।
असम में ये नेता भाजपा को करेंगे मजबूत
भाजपा की असम के लिए जारी की गई स्टार कैंपेनरों की लिस्ट मेें भी पार्टी के सभी शीर्ष नेता शामिल हैं। इनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, बीएल संतोष, सर्वानंद सोनोवाल, हेमंतविश्व शर्मा, रनजीत कुमार दास, अर्जुन मुंडा, नरेंद्र सिंह तोमर, स्मृति इरानी, मुख्तार अब्बास नकवी और जितेंद्र सिंह का नाम शामिल है।
इनके अलावा, असम में रामेश्वर तेली, शिवराज सिंह चौहान, एनबीरेन सिंह, पेमा खांडू, विजयंत जे पांडा, दिलीप सैकिया, पवन शर्मा, अजय जामवाल, सैयद शाहनवाज हुसैन, फनिंद्रनाथ शर्मा, रमन डेका, राजेन गोहेन, राजदीप रॉय, कृपानाथ मल्लाह, हरेन सिंह बे, तोपोन कुमार गोगोई, कामाखया प्रसाद तासा, प्रधान बरुआ, पल्लब लोचन दास, क्वीन ओझा, बुबनेश्वर कलिता, बिश्वजीत डोईमैरी और अपराजिता भुयन को भी स्टार कैंपेनर बनाया गया है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ असम में भी पार्टी के स्टार प्रचारक रहेंगे। वहीं असम में बिहारी लोगों की भारी संख्या को देखते हुए प्रसिद्ध भोजपुरी गायक और पार्टी सांसद मनोज तिवारी और बॉलीवुड एक्टर रविकिशन भी पार्टी के लिए प्रचार करते नजर आएंगे।