Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

आईपीएल स्थगित होने के बाद वेस्टइंडीज के खिलाड़ी स्वेदश लौटे 

West Indies players returned home after IPL postponement

West Indies players returned home after IPL postponement

देशभर में बढ़ते कोरोना संक्रमण ने कोहराम मचा रखा है। इसका सीधा असर इंडियन प्रेमियर लीग पर भी देखने को मिला। कोरोना के खतरे को देखते हुए आईपीएल को स्थगित कर दिया गया है। जिसके बाद से ही सभी खिलाडियों को वापस उनके घर भेजा जा रहा है। हाल ही में लेने वाले वेस्टइंडीज के सभी खिलाड़ी सकुशल स्वदेश पहुंच गए हैं। वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने उक्त जानकारी दी। बता दें कि आईपीएल 2021 में कई खिलाड़ी व कोचिंग स्टॉफ कोरोना संक्रमित हो गए थे, जिसके बाद चार मई को आईपीएल अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया था।

काजल राघवानी के साथ रोमांटिक अंदाज में दिखें भोजपुरी स्टार खेसारीलाल यादव

क्रिकेट वेस्टइंडीज ने ट्वीट किया, ”आईपीएल के हमारे खिलाड़ी तथा टीवी प्रॉडक्शन से जुड़े कैरेबियाई सकुशल स्वदेश पहुंच गये हैं। हम उनकी सकुशल वापसी की व्यवस्था करने के लिये बीसीसीआई और आईपीएल के आभारी हैं। ” गौरतलब है कि वेस्टइंडीज के शीर्ष खिलाड़ी सीमित ओवरों के कप्तान कीरोन पोलार्ड, जैसन होल्डर, सुनील नारायण, आंद्रे रसेल, ड्वेन ब्रावो, निकोलस पूरन, शिमरोन हेटमायर और फैबियन एलेन आईपीएल का हिस्सा थे।

कांग्रेस के नए अध्यक्ष के लिए होगा चुनाव, CWC की बैठक में फैसला

वेस्टइंडीज के कुल नौ खिलाड़ी लीग में भाग ले रहे थे। चेन्नई सुपर किंग्स के आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी कोच माइकल हसी और कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेलने वाले न्यूजीलैंड के बल्लेबाज टिम सेफर्ट को छोड़कर सभी विदेशी खिलाड़ी भारत से रवाना हो गये हैं। ये दोनों कोरोना संक्रमित हैं। जिसके कारण ये अपने घर वापस नहीं जा पा रहें हैं।

 

Exit mobile version