Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

WhatsApp ने मदर्स डे पर दिया यूजर्स को खास तोहफा

WhatsApp

WhatsApp

WhatsApp ने मदर्स डे पर नये स्टिकर पैक (Mother’s Day sticker pack) के रूप में अपने यूजर्स को एक खास तोहफा दिया है। पॉपुलर इंस्टैंट मैसेंजर ने मदर्स डे (Mother’s Day 2021) के लिए बहुत ही सुंदर और शानदार स्टिकर पैक (WhatsApp sticker pack) पेश किया है. कंपनी ने इसे ‘Mama Love’ नाम दिया है। इसे आईओएस (iOS) और एंड्रॉयड (Android) दोनों ही प्लैटफॉर्म पर यूजर्स यूज कर सकेंगे।

Windows 10 X ऑपरेटिंग सिस्टम के वैरिएंट को बाजार में नहीं ला पाएगा Microsoft

 

WhatsApp का मदर्स डे स्पेशल स्टिकर पैक कैसे करें यूज?

मदर्स डे के मौके पर यूजर्स व्हाट्सऐप के स्पेशल Mama Love स्टिकर पैक को स्टिकर स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। इस पूरे स्टिकर पैक में कुल 11 स्टिकर दिये गए हैं। ये सभी स्टिकर्स एनिमेटेड हैं। इन स्टिकर्स को WhatsApp चैट ओपन कर यूजर्स को इमोजी बटन पर टैप करना होगा। इसके बाद इसमें नीचे की ट्रे में दिये गए स्टिकर आइकॉन को चुनकर सेलेक्ट प्लस बटन पर टैप करना होगा, अब यूजर्स WhatsApp के स्टिकर स्टोर पर पहुंच जाएंगे। इस स्टोर पर Mama Love स्टिकर पैक शो होगा। ऐरो बटन पर टैप करने के बाद इसको आप आसानी से डाउनलोड कर पाएंगे। इसके बाद आपकी स्टिकर लाइब्रेरी में mama love स्टिकर पैक शो होने लगेगा।

हर जरूरतमंद मरीजों को उपलब्ध होगी ऑक्सीजन, CM योगी खुद कर रहे मॉनिटरिंग

कंपनी ने ट्वीट कर दी जानकारी

Whatsapp अपने यूजर्स के लिए कुछ स्पेशल करता ही रहता है। Whatsapp ने अभी कुछ समय पहले कोविड-19 वैक्सीन के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए स्टिकर पैक पेश किया था। यही वजह है जिसके दम पर WhatsApp ने अपने यूजर्स के दिलों में एक खास जगह बनायी हुई है।

 

Exit mobile version