Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

हम कब कह रहे हैं कि बॉलीवुड ले जा रहे हैं : मोहसिन रजा

मोहसिन रजा Mohsin Raza

मोहसिन रजा

लखनऊ। यूपी में प्रस्तावित फिल्म सिटी को लेकर योगी सरकार व उद्धव सरकार के बीच सियासी घमासान जारी है। इसी बीच शिवसेना प्रमुख और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे परयूपी के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहसिन रजा ने पलटवार किया है। उन्होंने शिवसेना और एनसीपी पर हमला बोलते हुए कहा कि ये अंडरवर्ल्ड के जरिए बॉलीवुड पर दबाव बना रही है।

मुगालते में न रहें योगी, बॉलीवुड को मुंबई से कोई कहीं नहीं ले जा सकता : संजय निरुपम

मोहसिन रजा ने कहा कि इन्होंने अंडरवर्ल्ड के हाथों में फिल्म इंडस्ट्री को दे रखा है। बहुत से फिल्म निर्देशक, निर्माता, कलाकार मुंबई छोड़ कर यूपी आना चाहते हैं, लेकिन उन्हें अंडरवर्ल्ड के जरिए धमकाया जा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि हम कब कह रहे हैं कि हम बॉलीवुड ले जा रहे हैं, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ तो बस फिल्में बनाने के लिए एक बेहतर व्यवस्था दे रहे हैं।

यूपी में ‘मिशन शक्ति’ फेल, प्रियंका गांधी का योगी सरकार पर बड़ा हमला

बता दें कि उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को कहा था कि वह राज्य से किसी को जबरन कारोबार नहीं ले जाने देंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि महाराष्ट्र को किसी की उन्नति से जलन नहीं है, बशर्ते यह निष्पक्ष प्रतिस्पर्धा के तहत हो। ठाकरे ने कहा कि हम किसी की प्रगति से नहीं जलते। अगर कोई प्रतिस्पर्धा करके प्रगति करता है तो हमें कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन, अगर आप जबरन कोई चीज ले जाना चाहेंगे तो मैं ऐसा नहीं होने दूंगा और आप (उद्योगपति) भी ऐसा नहीं चाहेंगे।

संजय राउत ने पूछा- सीएम योगी बताएं नोएडा फिल्म सिटी का क्या हुआ?

शिवसेना नेता संजय राउत ने बुधवार को कहा कि मुंबई के फिल्म सिटी को दूसरी जगह शिफ्ट करना आसान नहीं है। दक्षिण भारत में भी फिल्म उद्योग बड़ा है, पश्चिम बंगाल और पंजाब में भी फिल्म सिटी हैं। क्या योगी जी इन स्थानों पर भी जाएंगे और वहां के निर्देशकों/ कलाकारों से बात करेंगे या क्या वह केवल मुंबई में ही ऐसा करने जा रहे हैं?

एनसीपी नेता नवाब मलिक ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी यूपी में बॉलीवुड जैसी फ़िल्म सिटी बनाने की बात कर रहे हैं, अच्छी बात है, लेकिन ये समझ लेना कि 100 साल से मुंबई को मिला बॉलीवुड का दर्जा खत्म हो जाएगा, लोग पूरी तरह से अन्य राज्यों में चले जाएंगे। बॉलीवुड के दर्जे को कोई खत्म नहीं कर सकता है।

Exit mobile version