Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जब बेटी बनी अफसर, गर्व से सीना चौड़ा करके पिता ने किया सैल्यूट

father salutes his daughter

father salutes his daughter

हैदराबाद। आंध्र प्रदेश में डीएसपी बिटिया को सैल्यूट करते सर्कल इंस्पेक्टर पिता को भी हुई जिनकी तस्वीर इंटरनेट पर छायी हुई है। अपनी अफसर बिटिया की सफलता पर गर्व करते एक पिता की इससे खूबसूरत तस्वीर नहीं हो सकती। पिता और बेटी की यह प्यारी सी तस्वीर लोगों के जेहन में उतर गई है। आंध्र प्रदेश पुलिस ने रविवार को फर्स्ट ड्यूटी मीट की तस्वीर पोस्ट की। इस तस्वीर में सर्कल इंस्पेक्टर श्याम सुंदर अपनी बेटी जेसी प्रशांती को सलाम कर रहे हैं जो डीएसपी पद पर तैनात हैं।

मयंक की जगह रोहित शर्मा को खेलाया जा सकता है : लक्ष्मण

पिता को सलाम करते देख बेटी ने भी मुस्कुरा कर उनका अभिनंदन किया। इस तस्वीर को कई लोगों का प्यार मिला। इस तस्वीर को अब तक ढेरों लाइक्स और कमेंट्स मिल चुके हैं। कुछ ऐसी ही कहानियां और भी हैं। अब तक इस तस्वीर को काफी सारे लाइक्स मिल चुके हैं और कई लोग इसे री-ट्वीट भी कर रहे हैं। इससे पहले भी ऐसी कई कहानियां सामने आईं जहां बच्चे पैरंट्स के ‘बॉस’ बनकर तैनात हुए और पैरंट्स भी गर्व के साथ उन्हें सलाम ठोंकते नजर आए।

कोरोना वैक्सीन का पहले टीका नहीं लगवाएंगे : शिवराज सिंह चौहान

लॉकडाउन के दौरान पुलिसकर्मियों की कई कहानियां सामने आईं। मध्य प्रदेश के सीधी जिले के मझौली थाने में बतौर डीएसपी तैनात शाबेरा अंसारी कुछ समय के लिए अपने पिता की रहीं। उनके पिता अशरफ अली उसी थाने में बतौर सब इंस्पेक्टर तैनात थे और बेटी को सैल्यूट करते थे।

2020 में सऊदी अरब के शहरों में 75 बैलिस्टिक मिसाइलें दागी गईं

दरअसल पिता की पोस्टिंग इंदौर के लसूड़िया थाने में थी लेकिन लॉकडाउन से पहले जब अशरफ अली बेटी से मिलने गए तो वहां से निकल नहीं पाए थे। क्योंकि पिता का ताल्लुक भी वर्दी से था इसलिए ऊपर से आदेश आ गया कि जब तक लॉकडाउन नहीं खुलता तब तक बेटी के अंडर में ही काम करें। शाबेरा 2016 में पीएसी की परीक्षा को पास किया था। बतौर ट्रेनी डीएसपी काम कर रही हैं।

Exit mobile version