Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

किस कप्तान के हित में होगा सही निर्णय, चार दिन बाद ही चलेगा पता

Which captain's interest will be right decision, will be known only after four days

Which captain's interest will be right decision, will be known only after four days

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में टॉस न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन के पक्ष में गया है। कीवी कप्तान ने टॉस जीतकर पहले भारतीय टीम को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया है। भारत ने अपने घोषित प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है। न्यूजीलैंड की टीम डब्ल्यूटीसी के फाइनल में चार स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाजों के साथ उतरी है, जबकि उन्होंने पांचवें पेसर के तौर पर कॉलिन डि ग्रैंडहोम को भी टीम में जगह दी है। ऐसे में सवाल यह उठता है कि भारत-न्यूजीलैंड की टीम में से कौन पिच को सही तरीके से पढने में नाकाम रहा है।

भारत की टीम डब्ल्यूटीसी के फाइनल में रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन के रूप में दो प्रमुख स्पिन गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतरी है। ऐसा माना जा रहा था कि मौसम के मिजाज को देखते हुए भारत भी तीन की बजाए चार पेसर खिला सकता है। हालांकि, विराट कोहली ने अपने स्पिनर पर ही भरोसा दिखाया है। वहीं, केन विलियमसन की सोच कोहली से एकदम उल्ट नजर आ रही है। कीवी कप्तान ने चार स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाज उतारे हैं। न्यूजीलैंड के नजरिए से अच्छी बात यह है कि टॉस उनके नाम रहा है और बोल्ट-साउदी की जोड़ी शुरुआत में भारतीय बल्लेबाजों की जमकर परीक्षा ले सकती है।

तेज गेंदबाज नील वैगनर की गेंद से बाल-बाल बचे पुजारा, मुँह के पास..

सुनील गावस्कर की पिच रिपोर्ट के मुताबकि, पिच में थोड़ी घास मौजूद है और ओवरकास्ट कंडिशंस की वजह से तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी। गेंदबाजों को पिच से अच्छी स्विंग भी मिलेगी। हालांकि, गावस्कर ने बताया कि अगर टेस्ट के तीसरे और चौथे दिन धूप खिलती है तो स्पिन गेंदबाज अहम रोल अदा कर सकते हैं। भारत की टीम ने फाइनल में तीन तेज गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतरी है।

 

Exit mobile version