Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ किन दो खिलाड़ियों की वजह से मिली जीत

David Warner

डेविड वॉर्नर

नई दिल्ली| सलामी बल्लेबाजों रिद्धिमान साहा (87) और डेविड वार्नर (66) के विस्फोटक अर्द्धशतकों तथा करिश्माई लेग स्पिनर राशिद खान (सात रन पर तीन विकेट) की घातक गेंदबाजी से सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली कैपिटल्स को आईपीएल मुकाबले में मंगलवार को 88 रन के बड़े अंतर से हराकर अपनी उम्मीदों को कायम रखा और साथ ही कप्तान वार्नर को उनके जन्मदिन पर जीत का तोहफा दे दिया।

हैदराबाद ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते 20 ओवर में दो विकेट पर 219 रन का विशाल स्कोर बनाया। बड़े स्कोर के दबाव में दिल्ली मुकाबले में नहीं खड़ी हो पाई और 19 ओवर में 131 रन ही बना सकी। मैच के बाद हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने राशिद खान और रिद्धिमान साहा की जमकर तारीफ की है।

सूर्यकुमार यादव को टीम इंडिया में जगह न मिलने पर भड़के हरभजन सिंह

सनराइजर्स के कप्तान डेविड वॉर्नर ने सबसे पहले 87 रन बनाने वाले रिद्धिमान साहा की तारीफ करते हुए कहा कि पावरप्ले में उसका स्ट्राइक रेट कमाल का है। वहीं राशिद खान की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि वो वाकई शानदार हैं और वह लगातार विकेट ले रहे हैं और रन भी अधिक नहीं दे रहे हैं। खासकर ओस और नमी को में वह अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं।। हमें शारजाह में दो मैच और खेलने हैं। अगर हम इसी तरह 220 रन बना सके तो कौन जानता है कि हम प्लेऑफ में पहुंच जाएं।

वॉर्नर ने कहा कि अगले दो मैचों में भी उनका लक्ष्य बड़े स्कोर बनाने का होगा ताकि प्लेऑफ में प्रवेश की उम्मीद बनी रहे। उन्होंने कहा कि हम आज टॉस जीतने पर भी पहले बल्लेबाजी ही चुनते। हमें उनके तेज गेंदबाजों को निशाना बनाना था। जॉनी बेयरस्टो को बाहर रखने का फैसला कठिन था लेकिन हमें लगा कि चौथे नंबर पर केन विलियमसन की जरूरत है। दिल्ली को इस तरह लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा।

Exit mobile version