Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

PM मोदी का ‘दोस्त’ कौन? पाकिस्तान में भिड़े इमरान और मरियम नवाज शरीफ

PM मोदी का 'दोस्त' कौन

PM मोदी का 'दोस्त' कौन

भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान की राजनीति में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर जुबानी जंग छिड़ गई है। पकिस्तान के पीएम इमरान खान और विपक्षी पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग की नेता मरियम नवाज शरीफ दोनों एक-दूसरे पर पीएम मोदी का ज्यादा दोस्त होने का दावा करते हुए तीखे वार कर रहे हैं।

दरअसल, ये पूरी जंग खुद को देशभक्त साबित करने की है। दोनों ही नेता भारत के पीएम मोदी से दोस्ती होने को लेकर और उनके कही बातों को लेकर झगड़ रहे हैं। दोनों पक्षों के बीच हो रही ये बयानबाजी ऐसे समय में हो रही है जब विपक्षी दल ने गठबंधन पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (PDM) को टेंशन दे रखी है।

शीर्ष अदालतें सैरगाह नहीं कि जब मर्जी चले आए : सुप्रीम कोर्ट

दरअसल, इमरान खान के नेता नवाज शरीफ को पीएम मोदी का दोस्त बताया जाता रहा है। इस बात पर ही पीएमएल एन नेता की बेटी मरियम नवाज ने कड़ा जवाब दिया है। उन्होंने एक जलसे के दौरान कहा, ‘हम जब जवाब मांगते हैं तो इमरान कहते हैं कि नवाज शरीफ मोदी की जुबान बोलता है। मोदी की कामयाबी दुआएं मांगों तुम, मोदी से बात करने के लिए मरे जाओ तुम, कुलभूषण जाधव के लिए रातों-रात अध्यातदेश पारित करो तुम, उसके लिए सरकारी खर्चे से वकील ढूढ़ों तुम, कश्मीगर को प्लेट में रखकर पेश करो तुम, कश्मीर का मुकदमा हार जाओ तुम, भारत को यूएन में वोट दो तुम और मोदी की जुबान हम बोल रहे हैं?।’

जबकि इससे पहले पाक के पूर्व पीएम नवाज शरीफ जब सेनाध्यक्ष जनरल कमर जावेद बाजवा पर बरसे थे तब इमरान खान बौखला गए थे। इसी बौखलाहट के उन्होंने नवाज को कहा था कि उन्होंने देश की छवि ख़राब कर दी है। उन्होंने ये भी कहा कि नवाज शरीफ भारत के पीएम मोदी की भाषा बोल रहे हैं। गुस्साए इमरान ने शरीफ की रैली को सर्कस कह दिया था।

ट्वीटर ने जम्मू-कश्मीर को बताया चीन का हिस्सा, अब तक नहीं मांगी माफी

वहीँ, इमरान ने नाराज होते हुए कहा,’नवाज ने जो पाकिस्तान की सेना के बारे में बाहर से बैठकर कहा है, वह जनरल बाजवा पर हमला नहीं है, पाकिस्तान की सेना पर है। यही बात नरेंद्र मोदी ने कही थी। नरेंद्र मोदी ने कई बार कहा कि हमें नवाज शरीफ पसंद हैं, पाकिस्तान के सेनाध्यक्ष आतंकवादी हैं। उन्होंने कई बार कहा और नवाज शरीफ ने कोई जवाब नहीं दिया।’

इस बात से बेहद गुस्से में आकर इमरान खान कहा, ‘मोदी यह क्यों नहीं कहते हैं कि इमरान सही हैं लेकिन जनरल बाजवा गलत? क्योंकि उन्हें पता है कि मैंने पीएम मोदी का असली चेहरा दुनिया को दिखा दिया है, कि वह कितने कट्टरवादी हैं।’

Exit mobile version