Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

किसान आंदोलन के समर्थन में कविता गाने वाली बच्ची कौन है?

sonika patel

sonika patel

भोपाल। बॉर्डर पर डटे किसानों के बीच मध्यप्रदेश के हरदा की सात साल की बच्ची सोशल मीडिया पर छा गई है। वह किसानों में नारों से जोश भर रही है और सरकार को चेता भी रही है। वह कह रही है, ‘मत छेड़ किसान को लड़ना मुश्किल होगा, ऐसा लिखेंगे इतिहास कि पढ़ना मुश्किल होगा।’

केरल : बढ़ रही है संक्रमितों की संख्या, भेजी जाएगी एक उच्च-स्तरीय टीम

कौन है यह मासूम बच्ची?

दरअसल, हरदा की सानिका पटेल इस वक्त दिल्ली में डटी हुई है। वह अपने ओजस्वी भाषण और कविता पाठ से किसान आंदोलन की स्टार बन गई है। उसके भाषण सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं, जिन्हें कई जानी-मानी हस्तियां भी शेयर कर रही हैं।

पिता से सीखी खेती-किसानी

जानकारी के मुताबिक, सानिका जब चार साल की थी, तब से अपने पिता संजय खेरवा से कविता पाठ और भाषण देने के गुर सीख रही है। इसके अलावा वह खेती-किसानी के मामलों में भी अच्छी पकड़ रखती है। यही वजह है कि उसने अपनी बातों से दिल्ली में डंका बजा रखा है।

देश के 700 जिलों में कोरोना वैक्सीन का दोबारा ड्राई रन 8 जनवरी को

रुपहले पर्दे पर भी आ चुकी सानिका

गौरतलब है कि सानिका पटेल रुपहले पर्दे पर भी काम कर चुकी है। वह अभिनेत्री विद्या बालन की शॉर्ट फिल्म नटखट में नजर आई थी। उसने विद्या बालन के बेटे का किरदार निभाया था। इस फिल्म ने इंटरनेशनल किड्स फेस्टिवल में लाइव एक्शन का खिताब भी जीता था।

सोशल मीडिया पर भी हिट है सानिका

बता दें कि सानिका के चर्चे सिर्फ किसान आंदोलन से ही शुरू नहीं हुए। वह सोशल मीडिया पर काफी चर्चित है। दरअसल, फेसबुक पर सानिका का एक पेज है, जिसमें उसने खुद को कलाकार, मोटिवेशनल स्पीकर, समाजसेवी और किसानों के लिए समर्पित बताया है। यूट्यूब पर भी सानिका के वीडियो काफी पसंद किए जाते हैं।

Exit mobile version