Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

रोहित या विराट किसे होना चाहिए लिमिटेड ओवर क्रिकेट में टीम इंडिया का कप्तान?

team india

team india

नई दिल्ली| क्रिकेट दिग्गजों के बीच टीम इंडिया के लिमिटेड ओवर क्रिकेट की कप्तानी को लेकर छिड़ी जंग रूकने का नााम नहीं ले रही है। इस बहस की शुरुआत हुई थी जब आईपीएल 2020 में रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी में मुंबई इंडियंस को पांचवीं बार आईपीएल का खिताब जिताया था।

टूर्नामेंट के बाद सबसे पहले गौतम गंभीर और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने रोहित शर्मा को भारत की टी20 कप्तानी सौंपने की सलाह दी थी। इसके बाद, आकाश चोपड़ा ने विराट कोहली का बचाव करते हुए था कि आईपीएल की जगह हमको उनके इंटरनेशनल क्रिकेट के रिकॉर्ड पर गौर करना चाहिए। इसी बीच, भारत के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

रद्द कर दिया गया है नए साल का जश्‍न और बढ़ा दिया गया है एक दूसरे से दूरी का दायरा

वर्चुअल किताब लॉन्च के समारोह में वीवीएस लक्ष्मण ने बात करते हुए कहा, ‘इसमें कोई भी संदेह नहीं है कि रोहित शर्मा एक बेहतरीन कप्तान हैं। उन्होने कोहली की गैरमौजूदगी में जब भी टीम की कप्तानी की है वह सफल रहे हैं। किसी एक फ्रेंचाइजी को पांच बार टूर्नामेंट जिताना आसान कार्य नहीं है।

रोहित ने जिस तरह से मुंबई इंडियंस की टीम को बनाया है और जिस तरह से वह मुश्किल परिस्थिती में टीम को संभालते हैं वह लाजवाब है। उनके पास भारत का कप्तान बनने के लिए वह सारी खूबियां हैं, लेकिन आपको बिना वजह चेंज करने की जरूरत नहीं है। विराट ने काफी सफलता हासिल की है और वह अपना काम बखूबी कर रहे हैं। मुझे नहीं लगता कि  किसी तरह के बदलाव की जरूरत है।’

Exit mobile version