बिहार चुनाव में कांटे की टक्कर के बाद भारतीय जनता पार्टी ने 74 सीटों पर अपना कब्जा जमा लिया था. वहीँ नितीश कुमार की पार्टी को महज 43 सीटों पर ही सिमटना पड़ा. अब देखना यह है की बिहार की कमान अब किसके हाथ में सौपी जाएगी. इसका भी फैसला जल्द ही हो जाएगा.
पटना में एनडीए के विधायकों की मीटिंग से पहले जनता दल यूनाइटेड के नव निर्वाचित विधायकों की एक बैठक होने जा रही है. जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार के घर हो रही इस बैठक में सीएम पद समेत कई मुद्दों पर चर्चा होगी. जेडीयू के नए विधायक नीतीश कुमार को सरकार गठन पर अपनी राय से अवगत कराएंगे.
जम्मू-कश्मीर: पीडीपी के संस्थापक सदस्य मुजफ्फर हुसैन बेग ने पार्टी से दिया इस्तीफा
इसके बाद एनडीए विधायक दल की बैठक होगी. इस बैठक में बीजेपी, जेडीयू, हम और वीआईपी के सभी 125 नव निर्वाचित विधायक शिरकत करेंगे.
इस बीच एनडीए की मीटिंग से पहले बीजेपी के विधायकों की मीटिंग शुरू हो गई है. इस मीटिंग में रक्षा मंत्री और वरिष्ठ बीजेपी नेता राजनाथ सिंह, महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस, भूपेंद्र यादव मौजूद हैं.