Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

IND-AUS के बीच टेस्ट सीरीज में कौन होगा जीत का दावेदार

Paine Kohli

भारतीय क्रिकेट टीम

नई दिल्ली| भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दो महीने से ज्यादा लंबे दौरे की शुरुआत 27 नवंबर को पहले वनडे मैच के साथ होगी। इस सीरीज में टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा उपलब्ध नहीं होंगे। दौरे के शुरू होने से पहले भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने कई मुद्दों पर अपनी राय रखी।

टेस्ट सीरीज में किस टीम के जीतने के सवाल पर सचिन ने कहा कि भारत के बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अपने पास बरकरार रखने की अच्छी संभावना हैं। तेंदुलकर ने कहा कि यह अधिक प्रतिस्पर्धी सीरीज होगी और मुझे यकीन है कि भारत इसके लिए तैयार है।’

पूर्व कंगारू कप्तान : विराट के ऐसा न करने पर 4-0 से टेस्ट सीरीज हारेगी टीम इंडिया

तेंदुलकर ने सहमति जताई कि तीन टेस्ट मैचों में विराट कोहली के नहीं खेलने से अंतर पैदा होगा, लेकिन यह अन्य खिलाड़ियों को मौका देगा। विराट पहले टेस्ट मैच के बाद पैटरनिटी लीव पर स्वदेश लौट जाएंगे।

तेंदुलकर ने कहा कि टेस्ट मैचों में चेतेश्वर पुजारा की मौजूदगी बेहद महत्वपूर्ण होगी। उन्होंने कहा, ‘मैं चेतेश्वर पुजारा का नाम विराट के साथ रखूंगा। ये दोनों खिलाड़ी सबसे अधिक समय तक साथ खेले हैं। अजिंक्य रहाणे भी है लेकिन प्लेइंग इलेवन में उसे लगातार उतने मौके नहीं मिले जितने पुजारा और विराट को मिले।’

Exit mobile version