Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

डब्लूएचओ की बड़ी चेतावनी- दुनिया की 10 फीसदी आबादी होगी कोराना संक्रमित?

WHO

WHO

 

नई दिल्ली। दुनिया भर में कोराना वायरस संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। इसके बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन, डब्लूएचओ ने अंदेशा जताया है कि दुनिया की दस फीसदी आबादी कोरोना से संक्रमित हो सकती है।

डब्लूएचओ के वरिष्ठ अधिकारी डॉक्टर माइकल रेयान ने सोमवार को कहा कि एक अनुमान के मुताबिक दुनिया में दस में से एक व्यक्ति संक्रमित हो सकता है। दुनिया की आबादी इस समय 775 करोड़ के करीब है, जिसका मतलब है कि 77 करोड़ लोग संक्रमित हो सकते हैं। अभी दुनिया में संक्रमितों का आंकड़ा साढ़े तीन करोड़ से कुछ ज्यादा है। तभी कहा जा रहा है कि दुनिया की बड़ी आबादी संक्रमण के खतरे में है।

आयुष मंत्रालय ने कोरोना से बचाव के लिए जारी की नई गाइडलाइंस, करना होगा ये उपाय

इस बीच भारतीय समय के मुताबिक सोमवार को रात नौ बजे तक पिछले 24 घंटे में ढाई लाख से ज्यादा संक्रमण के नए मामले मिले, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़ कर तीन करोड़ 54 लाख 90 हजार से ज्यादा हो गई। जहां तक मरने वालों की संख्या का सवाल है तो दुनिया भर में हर दिन औसतन तीन से छह हजार तक मौतें हो रही हैं। परंतु भारतीय समय के मुताबिक सोमवार को रात नौ बजे तक दुनिया भर में नौ हजार से ज्यादा लोगों के मरने की खबर आई, जिसके बाद मरने वालों की संख्या दस लाख 43 हजार से ऊपर पहुंच गई।

हाथरस गैंगरेप: NCW ने मालवीय, दिग्विजय और स्वरा को भेजी नोटिस

दुनिया भर में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच सबसे ज्यादा प्रभावित देश अमेरिका में भारतीय समय के मुताबिक सोमवार को रात नौ बजे तक पिछले 24 घंटे में 35 हजार से ज्यादा नए मामले आए, जिसके बाद अमेरिका में संक्रमितों की कुल संख्या 76 लाख 43 हजार से ऊपर पहुंच गई। जहां तक मरने वालों की संख्या का सवाल है तो सोमवार को रात नौ बजे तक पिछले 24 घंटे में 363 लोगों की मौत हुई, जिसके बाद मरने वालों का आंकड़ा दो लाख 14 हजार 693 हो गया।

दुनिया में दूसरे सबसे ज्यादा संक्रमित देश ब्राजील में सोमवार को संक्रमण के मामलों में रोजाना की औसत से थोड़ी कम बढ़ोतरी हुई। भारतीय समय के मुताबिक सोमवार को रात नौ बजे तक ब्राजील में नौ हजार से कुछ ज्यादा नए केसेज मिले, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 49 लाख 15 हजार से ज्यादा हो गई। पिछले 24 घंटे में ब्राजील में 369 लोगों की मौत हुई, जिसके बाद मरने वालों की संख्या एक लाख 46 हजार 375 हो गई।

हाथरस गैंगरेप केस: गवाह सुरक्षित को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने यूपी से किया सवाल

दुनिया के चौथे सबसे ज्यादा संक्रमित देश रूस में लगातार दूसरे दिन संक्रमितों का आंकड़ा दस हजार से ऊपर रहा। भारतीय समय के मुताबिक सोमवार को रात नौ बजे तक रूस में 10,888 नए संक्रमित मिले, जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या 12 लाख 25 हजार से ऊपर पहुंच गई। रूस में मरने वालों की संख्या 21,475 हो गई है। संक्रमितों के आंकड़े वर्ल्डमीटर्स की वेबसाइट की सूचना पर आधारित हैं।

Exit mobile version