Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सुशांत केस में रिया चक्रवर्ती के साथ क्यों आ रहा है इस शख्स का नाम

riya -gaurav aarya

गौरव आर्य- रिया

नई दिल्ली। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में सीबीआई, प्रवर्तन निर्देशालय (ईडी) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने जांच तेज कर दी है। इस मामले में रिया सहित कई लोगों पर गंभीर आरोप हैं। वहीं शुक्रवार को ईडी ने इस मामले में होटल मालिक गौरव आर्य को नोटिस भेजा है। नोटिस में ईडी ने उन्हें 31 अगस्त से पहले एजेंसी के सामने हाजिर होने को कहा है। साथ ही जांच में सहयोग करने को बोला है।

14 सितंबर से शुरू हो रहे मानसून सत्र में सभी सांसदों को 72 घंटे पहले करना होगा कोरोना टेस्ट

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में ईडी की एक टीम शुक्रवार को गौरव आर्य के गोवा के अंजुना स्थित होटल पर पहुंची। हालांकि मौके पर वह वहां नहीं मिले। इसके बाद टीम ने होटल पर नोटिस चिपकाते हुए उन्हें 31 अगस्त से पहले एजेंसी के सामने पेश होने के लिए कहा है।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एनसीबी ने नारकोटिक ड्रग्स और साइकोट्रोपिक के अधिनियम की धारा 20 (बी), 28 और धारा 29 के तहत सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शोविक, गौरव आर्य, जया शाह और सुशांत की को-मैनेजर श्रुति मोदी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इस सिलसिले में एनसीबी ने गुरूवार देर रात को गौरव आर्य के गोवा में सियोलिम इलाके में स्थित घर पर छापा मारा था।

रिपोर्ट्स के मुताबिक गौरव आर्य के मकान मालिक ने बताया कि वह बीते कई महीने से यहां नहीं आ रहे हैं। बता दें कि गौरव आर्य और रिया चक्रवर्ती की हाल ही में एक वॉट्सएप चैट सामने आई है।

PM  मोदी ने मेजर ध्यानचंद को अर्पित किए श्रद्धा सुमन, कहा- खेल-व्यायाम हो दिनचर्या का हिस्सा

खुद रिया चक्रवर्ती ने मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में कबूला है कि वह गौरव आर्य को पहचानती हैं। वहीं उनसे पहले गौरव आर्य ने मीडिया से बात करते हुए बताया था कि वह साल 2017 से पहले रिया चक्रवर्ती को जानते जरूर थे, लेकिन ड्रग्स को लेकर उनके बीच कोई बात नहीं हुई है। फिलहाल सीबीआई, ईडी और एनसीबी इस पूरे मामले की जांच करने में जुटी हुई है।

Exit mobile version