रायबरेली। जिले में एक विवाहिता ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या (Murder) कर दी। इसके बाद शव को कुएं में फेंक दिया था, जिसका गुरुवार को पुलिस ने खुलासा किया है। युवक की हत्या में पुलिस ने उसकी पत्नी (Wife) और प्रेमी (lover) को गिरफ्तार (Arrested) कर जेल भेजा।
पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने प्रेसवार्ता कर यह बताया कि 20 फरवरी को ढुंदगढ़ गांव निवासिनी मीनाक्षी ने अपने पति सुधीर कुमार वर्मा की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी थी। चार दिन की तलाश के बाद पुलिस को घर के पास ही बने एक कुएं में सुधीर की लाश मिली थी। पुलिस ने जब इस मामले की जांच की तो शक के आधार पर मृतक सुधीर की पत्नी मिनाक्षी से पूछताछ की।
इस पर उसने बताया कि वह गांव के ही रहने वाले सूरज उर्फ दिलीप कुमार से प्रेम करती है, जिससे वह शादी भी करना चाहती थी। सुधीर इस शादी में रोड़ा बन रहा था, जिससे हटाने के लिए दोनों ने योजना बनायी। इसी के तहत उसने चाय में नींद की गोलियां मिला दी थी और सुधीर के पीते ही बेहोश हो गया।
इसके बाद प्रेमी सूरज ने गमछे से गला दबाकर सुधीर की हत्या कर दी और शव को बोरे में बांधकर अपने घर के सामने कुएं में डाल दिया था।
गुरुवार को हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने मिनाक्षी और उसके प्रेमी सूरज को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके पास से 70 हजार रुपये कैश, हत्या में इस्तेमाल किया गया गमछा और अन्य चीजें भी बरामद किया।