गोमतीनगर विस्तार थाना क्षेत्र में एक युवक ने जीवनसाथी डॉट वेबसाइड के माध्यम से युवती से शादी की। इसके बाद किसी न किसी बहाने पत्नी से करीब 16 लाख रुपये ठगने के बाद उसे छोड़ दिया। पत्नी की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की है।
उपनिरीक्षक जावेद खा ने बताया कि गोमतीनगर विस्तार ग्रीनवुड अपार्टमेंट में रहने वाली स्वाति शर्मा ने तहरीर दी थी। इसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि गुड़गांव निवासी अजीत कुमार मिश्रा से उसने जीवनसाथी डॉट कॉम के माध्यम से शादी की थी। कुछ महीनों बाद अजीत ने उससे अन्य कई-कई बहानों से करीब 16 लाख रुपये हड़प लिया। इसके बाद उसे छोड़ दिया।
पीड़ित ने इस मामले में पति के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।
पकड़ा गया आरोपित अजीत कुमार स्थान बदल-बदलकर रहता था। आरोपित के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है।