हमीरपुर। जिले के मुस्करा क्षेत्र में पत्नी के मायके से न आने पर एक मैकेनिक ने लोहा काटने वाली मशीन ग्राइंडर से अपना गला रेत कर आत्महत्या (Suicide) कर ली।
पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि तगारी गांव निवासी मैकेनिक कमलेश गुप्ता (40) शराब का लती था और उसकी इस आदत से नाराज होकर पत्नी अपने बच्चों को लेकर चार माह पहले मायके चली गयी थी।
कमलेश कई बार उसे लिवाने गया मगर उसने आने से इंकार कर दिया। हताश होकर उसने बुधवार आधी रात के बाद घर में रखी ग्राइंडर मशीन से गला रेत लिया जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गयी।
उन्होने बताया कि आज सुबह परिजनों ने कमरे के बाहर बहता हुआ खून देखा तो पुलिस को सूचना दी। मौके पर क्षेत्राधिकारी (सीओ) मौदहा विवेक यादव पहुंच कर मामले की छानबीन की और मृतक की पत्नी से पूछताछ की है।