उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। हत्या करने के बाद पति अपनी पत्नी का सिर गोद में रखकर रात भर रोता रहा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
यह मामला औरैया जिले के अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के बिलाबा गांव का है। जहां पर शराब के नशे में एक पति ने अपनी पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी। फिर गोद में सिर रखकर रोता रहा। पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ दहेज को लेकर हत्या का मामला दर्ज कराया है।
योगी सरकार का फैसला, चेतन चौहान के नाम पर होगा मुरादाबाद होमगार्ड प्रशिक्षण केंद्र
देशराज गुजरात में प्राइवेट नौकरी करता है। रविवार को वह घर आया था और 22 साल की पत्नी उमा और चार साल के बच्चे के साथ घर पर था। देर शाम संदिग्ध हालात में उमा की मौत हो गई। इसके बाद देशराज पत्नी का शव गोद में लेकर जोर-जोर से रोने लगा। गांव वालों का कहना है कि देशराज ने शराब पी रखी थी। किसी ने उमा की हत्या की सूचना पुलिस को दे दी। एएसपी कमलेश दीक्षित, सीओ कमलेश नारायण पांडेय व कोतवाली निरीक्षक सुदीप कुमार मिश्रा ने मौके पर पड़ताल की।
भिवंडी हादसा : मृतक संख्या बढ़कर 11 हुई, पांच लाख रुपये मुआवजे की घोषणा
कोतवाली निरीक्षक सुदीप कुमार मिश्रा ने बताया कि मृतका के गले पर निशान पाए गए हैं। जिला कानपुर देहात के थाना रूरा के अंतर्गत ग्राम इजुआ निवासी मायके पक्ष को सूचना दी गई है। उनके आने पर तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। एएसपी कमलेश दीक्षित ने बताया कि मामला हत्या का है। हत्या की वजह का पता लगाया जा रहा है।