Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पत्नी वियोग में स्टोर इंचार्ज ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, मौके से नहीं मिला कोई नोट

suicide

suicide

लखनऊ आशियाना थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक युवक ने पत्नी के वियोग में अपने कंपनी के गोदाम के कमरे में पंखे से फांसी का फंदा लगा अपनी जान दे दे। कंपनी के गार्ड ने पंखे से झूलता देख कंपनी मालिक को फोन पर सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतार कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

मूलरूप से जनपद उन्नाव त्रिलोकपुर थाना बारासगवर का रहने वाला मृतक सत्येंद्र कुमार (30) पुत्र भीम शंकर विगत लगभग तीन वर्षों के लखनऊ के आशियाना सेक्टर के मकान संख्या 440 में एंडी गुड वर्क्स प्रा लि के गोदाम में स्टोर इंचार्ज के पद पर कार्यरत था और गोदाम में ही बने कमरे में रहता था। कंपनी के निचले तल पर रह रहे सुरक्षा गार्ड बैजू रैदास के मुताबिक मृतक सुबह लगभग 7:30 बजे उससे नहाने जाने की बात कहकर अपने कमरे में चला गया था।

चलती बस में महिला पर फेंका तेजाब, आरोपी देवर गिरफ्तार

लगभग एक घंटे बाद कंपनी के जब अन्य कर्मचारी गोदाम से सामान लेने आये तब गार्ड ने स्टोर इंचार्ज के कमरे का दरवाजा खटखटाया लेकिन दरवाजा नही खुला तब साथ मे आये अन्य कंपनी कर्मचारियों की मदद से दरवाजा खोला तो युवक नायलोन की रस्सी के सहारे पंखे से झूलता नजर आया। जिसकी जानकारी गार्ड ने कंपनी मालिक अंकित महेंद्रू को दी। वहीं सूचना पाकर स्थानीय पुलिस ने मृतक के रिस्तेदारो की मौजूदगी में शव को फंदे से उतार कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मृतक के ममेरे भाई संजीव कुमार के मुताबिक मृतक घर के इकलौता लड़का है जबकि छोटी बहन की शादी हो चुकी है। मृतक का शादी वर्ष 2016 में सरैनी जनपद रायबरेली के प्रेम शंकर की पुत्री आशा से हुआ था। शादी के बाद कुछ समय तक मृतक और उसकी पत्नी साथ मे ही रहे फिर दोनों का विवाद हो गया जिस पर तलाक का मुकदमा चल रहा है। इस मुकदमे के कारण मृतक काफी तनाव में रहता था।

Exit mobile version