इटावा। जिले के भर्थना इलाके में एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की ईटो से कुचल कर हत्या (murder) कर दी । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश सिंह ने शुक्रवार को बताया कि क्षेत्र के ग्राम नगला हनुमान (रौरा) निवासी कुंवर सिंह (42) बीती रात अपने बच्चों के साथ दावत खाने के लिये गया था।
घर पर उसकी पत्नी और एक दिन पहले आये पत्नी के चचेरे मामा का लड़का अकेले थे । रात्रि में करीब 12 बजे जब कुवर चंद्र अपने बच्चों के साथ घर वापस आया तो उसने घर की छत पर पत्नी को मामा के लड़के के साथ आपित्तजनक स्थिति में देख लिया।
पत्नी व मामा के लड़के ने खुद को फंसा देख पल भर में पति की हत्या (murder) की साजिश रच डाली और दोनों के उसके ऊपर जान लेवा हमला बोल दिया।
उन्होने बताया कि पत्नी ने अपने प्रेमी की मदद से पति को दबोच लिया और सर व मुंह पर प्रहार कर रस्सी से उसका गला दबा कर हत्या कर दी। पुलिस ने घटनास्थल से कई संदिग्ध वस्तुएं बरामद की है जिनकी पड़ताल की जा रही है।