प्रयागराज। शंकरगढ़ थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात मामूली विवाद में वृद्ध महिला की धारदार हथियार से काटकर हत्या (murder) कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की।
शंकरगढ़ के जोरवट गांव निवासी माधुरी (60 वर्ष) पत्नी बरदीन मजदूरी करके किसी तरह जीवन यापन करती थी। सोमवार देर रात मामूली बात को लेकर दम्पति के बीच कहा सुनी हो गई।
इस दौरान पति ने पत्नी माधुरी पर धारदार हथियार प्रहार कर दिया। हमले में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में विधिक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम भेज दिया।
पुलिस अधीक्षक यमुनापार सौरभ दीक्षित ने बताया कि मामूली विवाद में महिला की उसके पति ने धारदार हथियार से प्रहार करके मौत के घाट उतार दिया। स्थानीय पुलिस शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई कर रही है।