मायके से पति को पत्नी को विदा कराने गए युवक ने खुद को उस समय पेट्रोल डालकर फूंक दिया। जब पत्नी ने ससुराल जाने से इंकार कर दिया। इस घटना के बाद बुरी तरह झुलसे युवक को इलाज के लिए अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई।
घटना बिसंडा थाना क्षेत्र के ग्राम बिलगांव में शनिवार की रात घटित हुई।जनपद के पैलानी थाना क्षेत्र के ग्राम शेखूपुर निवासी राजू (36) पुत्र विजय करण का विवाह बिसंडा थाना क्षेत्र के बेलगांव निवासी इंद्रजीत की पुत्री मेनका से हुआ था। जिसकी दो बच्चियां भी है। शनिवार को राजू अपनी पत्नी को लिवाने के लिए ससुराल गया था।
पति से पत्नी से ससुराल जाने के लिए कहा लेकिन पत्नी में उसके साथ ससुराल जाने से मना कर दिया। राजू ने उस समय शराब पी रखी थी। उसने गुस्से में अपने ऊपर पेट्रोल डाल कर आग लगा ली, जिससे वह बुरी तरह से झुलस गया। यह देख कर गांव में हड़कंप मच गया।
ससुराल के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी और बुरी तरह से झुलसे दामाद को इलाज के लिए ट्रामा लेकर गए। हालत नाजुक होने पर डाक्टरों ने कानपुर रिफर किया जिसकी कानपुर ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई।
इस बारे में जानकारी देते हुए अपर एसपी लक्ष्मी निवास मिश्रा ने बताया कि बिसंडा थाना प्रभारी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है, पोस्टमार्टम के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।