मॉस्को। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के बाद भी डेमोक्रेटिक पार्टी के जो बिडेन की मुश्किल खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। रूस के राष्ट्रपति व्लामिदिर पुतिन ने बयान दिया है की वह तबतक बिडेन को अमेरिकी राष्ट्रपति के तौर पर स्वीकार नहीं करेंगे जबतक वैध तरीके से विजेता के नाम का ऐलान नहीं किया जाता।
घर में पैदा होगा इंसानी मांस, खाकर प्रोटीन की जरूरत पूरी कर सकेंगे लोग
बाइडन को अब तक नहीं दी चुनाव जीतने की बधाई
रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने रविवार को कहा कि वे किसी भी अमेरिकी नेता के साथ काम करने के लिए तैयार हैं और अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव का जो भी विजेता होगा उसे बधाई देंगे। बाइडन को जीत की बधाई देने में देर करने वाले पुतिन सवालों के घेरे में थे कि उन्होंने अब तक बाइडेन को बधाई क्यों नहीं दी है। इसका जवाब आखिरकार पुतिन ने दे ही दिया। रूसी राष्ट्रपति का कहना है कि अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के परिणाम को लेकर एक बार सभी वैध औपचारिकताएं पूरी हो जाएं उसके बाद जो भी विजेता होगा उन्हें शुभकामनाएं देंगे।