नयी दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा गृहमंत्री अमित शाह पर सीधा हमला करते हुए आरोप लगाया है कि वे लगातार संविधान पर हमला करते हैं और कांग्रेस किसी भी कीमत पर इसे बर्दाश्त नहीं कर सकती है।
श्री गांधी (Rahul Gandhi) ने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं के सवाल का जवाब देते हुए सोमवार को कहा “देखिए, जो आक्रमण प्रधानमंत्री जी, अमित शाह जी संविधान पर कर रहे हैं, वो हमारे लिए एक्सेप्टेबल नहीं है, वह हम होने नहीं देंगे। इसीलिए हमने शपथ लेते हुए संविधान को हाथ में पकड़े रखा।”
लोकसभा में हाथ में संविधान रख कर शपथ लेने जाने संबंधी सवाल पर उन्होंने (Rahul Gandhi) कहा, “यह एक संदेश है और इसका संदेश जा रहा है। हिंदुस्तान के संविधान को कोई शक्ति नहीं छू सकती। संविधान की प्रति पत्रकारों को दिखाते हुए उन्होंने कह-ये देखिए।”
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, “हाथों में संविधान की प्रति, दिलों में इसका मूल्य। दुनिया की कोई शक्ति इसे मिटा नहीं सकती-इंडिया गठबंधन जी जान से इसकी रक्षा करेगा।”