चेन्नई जीतकर मुंबई पहुंची विराट की टीम अपने अगले मैच की तैयारी कर रही हैं। कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल 2021 की धमाकेदार शुरुआत की है। आरसीबी ने आईपीएल के शुरुआती मैच में मौजूदा चैम्पियन मुंबई इंडियंस को हराकर लीग का आगाज किया, जिसके बाद से ये टीम रुकने का नाम नहीं ले रही। अपने दूसरे मैच में बैंगलोर ने एसआरएच पर फतह हासिल की। जिसके बाद अपने आखिरी मुकाबले में इस टीम ने दो बार की चैंपियन केकेआर को 38 रनों से हराया है। ये तीनों मुकाबले चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेले गए थे।
जानिए क्या होता है IMEI नंबर, कैसे करते हैं इस्तेमाल
अब आज आरसीबी को अपना अगला मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 22 अप्रैल को खेलना है। अगले मैच की तैयारियों के लिए आरसीबी की पूरी टीम मुंबई पहुंच गई है और वानखेड़े में प्रैक्टिस भी शुरू कर दिया है।
इन्हीं तैयारियों की कुछ झलकियां का एक वीडियो आरसीबी ने अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया है। इस वीडियो टीम के तेज गेंदबाज वॉशिंगटन सुंदर बायो-बबल के अपने अनुभव को शेयर कर रहे हैं। इसके अलावा डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट ऑरेशंस माइक हेसन ने चेन्नई की तुलना में मुंबई की पिच को अलग बताते हुए कहा है कि यहां हमे अपनी रणनीति में बदलाव करने होंगे।
पेशी के दौरान जज के सामने गिड़गिड़ाया मुख्तार अंसारी, कहा- जेल में क्रूरता हो रही है
गेंदबाजों के लिए ये पिच चुनौतीपूर्ण होगी। साथ ही उनका मानना है कि पेसर्स के लिए ये पिच मददगार साबित हो सकती है। माइक हेसन टीम की मजबूत बेंच स्ट्रेंथ से भी खुश नजर आए और कहा कि ये हमेशा ही एक पॉजीटिव पॉइंट होता है। टीम अंकतालिका में सबसे ऊपर है जिससे खिलाड़ियों के आत्मविश्वास और मनोबल में इजाफा हुआ है।