Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

क्या आईपीएल में अब नहीं खेलेंगे वॉर्नर, जाने कोच ट्रेवर बेलिस का बयान

Will Warner no longer play in IPL, know coach Trevor Bellis's statement

Will Warner no longer play in IPL, know coach Trevor Bellis's statement

आईपीएल 2021 का आगाज हो चुका है। ये सीजन सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के लिए अच्छा नहीं रहा। जिसके बाद ही टीम ने अपने कप्तान डेविड वॉर्नर को कप्तान के पद से हटाया। हैदराबाद की कमान अब केन विलियमसन के हाथों में है। लेकिन राजस्थान के खिलाफ मैच में उन्हें प्लेइंग इलेवन में भी जगह नहीं मिली। इस मैच में हैदराबाद की टीम को संजू सैमसन की टीम के हाथों 55 रनों की करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा।

पंजाब के खिलाफ जीत का क्रडिट ऋषभ पंत ने इन दो खिलाड़ियों को दिया

असल बात तो तब हुई जब टीम के कोच ट्रेवर बेलिस ने एक इंटरव्यू के दौरान यह संकेत दिया है कि वॉर्नर शायद आईपीएल 2021 में एक भी मैच ना खेले। बता दे राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में हैदराबाद की मैनेजमेंट ने वॉर्नर को टीम से बाहर का रास्ता दिखाते हुए अफगानिस्तान के ऑलराउंडर मोहम्मद नबी को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया।

आईपीएल 14 में गरजा शिखर धवन का बल्ला, तोड़ा गंभीर का यह रिकॉर्ड

ठीक इसके बाद ही वॉर्नर के टीम में शामिल ना होने पर बयान देते हुए टीम के कोच ट्रेवर बेलिस ने कहा,” बहुत ही मुश्किल और बड़ा फैसला था लेकिन उन्होंने अपनी तरफ से टीम को पटरी पर लाने की पूरी कोशिश की। हम चाहते है कि हमारे मुख्य गेंदबाजों को थोड़ी और मदद मिले इसलिए हमलोगों ने नबी को टीम में शामिल किया है। हो सकता है कि जैसन होल्डर जैसा कोई खिलाड़ी भी बीच के ओवरों में हमारे लिए मदद करें। हम इसी टीम के साथ आगे बढ़ना चाहते है। हम हर मैच में एक या दो खिलाड़ियों का फेर-बदल नहीं कर सकते।”
हैदराबाद की टीम अभी प्वाइंट्स टेबल में सबसे नीचे आठवें पायदान पर मौजूद है। उन्हें 7 मैचों में से केवल एक में जीत मिली है।

 

Exit mobile version