अधिकतर लड़कियां अपनी खूबसूरती को और निखारने के लिए मेकअप प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं। लेकिन कई बार इन्हें इस्तेमाल करने का सही तरीका ना पता होने के चलते उनका लुक पहले से और ज्यादा खराब हो जाता है। अब लिपस्टिक (Lipstick) को ही ले लें तो हर लड़की अपने लिप्स को और ब्यूटीफुल दिखाने के लिए इसका इस्तेमाल करती है। लेकिन कुछ ही घंटों बाद होंठो पर से लिपस्टिक धीरे-धीरे गायब होने लगती है जो देखने में और ज्यादा बुरी लगती है। ठीक इसी तरह गर्मियों में पसीने की वजह से फाउंडेशन काला पड़ने लगता है जो देखने में काफी ज्यादा खराब लगता है। तो चलिए आज इन्हें अप्लाई करने का सही तरीका जानते हैं।
इस ट्रिक से पूरे 12 घंटे टिकेगी आपकी लिपस्टिक (Lipstick)
बिना लिपस्टिक (Lipstick) के सारा मेकअप अधूरा है। अब आप किसी पार्टी में गईं और वहां खाना खाते-खाते आपकी लिपस्टिक उतर गई तो सारा मेकअप लुक फीका पड़ जाता है। इसलिए लिपस्टिक को एक खास ट्रिक से अप्लाई करना चाहिए। सबसे पहले अपने होंठो पर थोड़ा सा कंसीलर या प्राइमर लगा लें। इससे आपके लिप्स मॉइश्चराइज भी होते हैं और लिपस्टिक भी लंबे समय तक टिकती है।
इसके बाद एक वॉटरप्रूफ लाइनर लगाना ना भूलें। अब अपनी लिपस्टिक (Lipstick) को अप्लाई करें। इसके ऊपर फेस पाउडर या बेबी पाउडर से हल्का सा डैब करें और टिशू की मदद से लिपस्टिक को सेट कर लें। इस ट्रिक से आपकी लिपस्टिक लॉन्ग लास्टिंग हो जाएगी।
पसीना आने पर भी काला नहीं पड़ेगा फाउंडेशन
गर्मियों में फाउंडेशन लगाने पर सबसे बड़ी दिक्कत यही होती है कि पसीना आते ही चेहरा काला पड़ने लगता है। ऐसे में पूरा मेकअप लुक एकदम से बिगड़ जाता है। इसलिए गर्मियों में फाउंडेशन लगते वक्त कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। सबसे पहले तो अपने फेस को अच्छी तरह से वॉश करें। इसके बाद बर्फ के टुकड़ों को थोड़ी देर के लिए अपने फेस पर रब करें।
ये आपके फाउंडेशन को लॉन्ग लास्टिंग तो बनाएगा ही साथ ही स्किन को ग्लोइंग बनाने में भी मदद करेगा। इसके बाद फेस को किसी अच्छे मॉइश्चराइजर की मदद से मसाज करें। फाउंडेशन को ब्यूटी ब्लेंडर की मदद से अच्छे से ब्लेंड करें। ध्यान रखें कि गर्मियों में ऑयल फ्री फाउंडेशन ही सिलेक्ट करें। इसके बाद फेस पाउडर की मदद से फाउंडेशन को अच्छी तरह सेट कर लें। इस तरह आपका फाउंडेशन लंबे समय तक ठीक रहेगा।