उत्तर प्रदेश में बहराइच ज़िले के फखरपुर इलाके में एक महिला और बच्ची की धारदार हथियार से हत्या कर दी, उनके शव खेत से बरामद किए गये।
क्षेत्राधिकारी कैसरगंज कमलेश कुमार ने यहां बताया कि फखरपुर इलाके में लखनऊ-बहराइच राष्ट्रीय राजमार्ग से करीब 100 मीटर की दूरी पर चकमार्ग के किनारे रविवार अपराह्न धान व गन्ने के खेत में एक महिला और छह वर्षीय बालिका के शव बरामद किए गये है। महिला का सिर गायब है। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया दोनो की गला काटकर हत्या करने के बाद शव खेत में फेंके गये है।
उन्होंने बताया कि तलाश के बाद महिला का सिर शव से करीब 50 मीटर दूरी पडा मिला। महिला की उम्र लगभग 35 वर्ष और बच्ची की उम्र 06 वर्ष है। उनकी शिनाख्त नहीं हो सकी है।
क्षेत्राधिकारी कैसरगंज कमलेश कुमार ने बताया कि घटनास्थल का निरीक्षण कर फील्ड यूनिट के अतिरिक्त 04 पुलिस टीम गठित कर घटना के खुलासे का प्रयास किया जा रहा है।
गौरतलब है कि फखरपुर क्षेत्र के गजाधरपुर ग्राम पंचायत के गजाधरपुर-बसंता संपर्क मार्ग पर शनिवार को सड़क किनारे आठ वर्षीय लड़के व दस साल की लड़की के शव बरामद किए गये थे। दो दिन में दोहरी हत्या के मामले मिलने से इलाके में दशहत है।