उत्तर प्रदेश में रायबरेली जिले के सलोन इलाके में बारिश के दौरान आज बिजली गिरने से एक महिला किसान और उसके दो बच्चों की मृत्यु हो गयी।
पुलिस सूत्रों के अनुसार बुधवार दोपहर करीब डेढ़ बजे एकाएक बारिश होने लगी। इस बीच खेत में बिजली गिरने से वहां काम कर रही कमालगंज की रहने वाली 35 वर्षीय वंदना पत्नी और उसकी नौ वर्षीय पुत्री अंशिका और तीन साल के पुत्र रिषभ की मृत्यु हो गयी।
गला रेतकर युवक की निर्मम हत्या, खेत में मिला लहूलुहान शव
उन्होंने बताया गया कि वंदना अपने परिवार के साथ मायके रसूलपुर आयी थी और वह खेत पर काम करने चली गयी, जहां परिवार पर बिजली गिर गई। इस घटना तीन अन्य झुलस गए।
उन्होंने बताया कि तीनों लोगों को अस्पताल भेज दिया गया है। जिला प्रशासन की ओर से मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता दिये जाने की घोषणा की है।