उत्तर प्रदेश में इटावा जिले के उसराहार क्षेत्र में एक महिला और उसके दो बच्चो की संदिग्ध हालत में मृत्यु हो गई , जिनके शव आज सुबह तलाब में पड़े मिले।
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) ओमवीर सिंह ने गुरुवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सुजानपुर गांव दूध कारोबारी योगेश यादव की पत्नी 30 वर्षीय पवनेश कुमारी कल रात शौच के लिए घर से निकली थी, लेकिन उसके बच्चे भी साथ जाने की जिद करने लगे। उनके शव तलाब में पड़े मिले। सूचना पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौका ए वारदात पर पहुंच गए है ।
उन्होंने बताया कि महिला और बच्चे जब काफी देर तक घर वापस नही आये तो परिवार वाले रात भर उनकी खोजबीन करते रहे और तीनो के शव आज तड़के तलाब में मिले । उन्होंने बताया कि जिस तालाब से शव बरामद किये गये है वो सुजानपुर से कुछ दूर है । तालाब से शवो के मिलने को लेकर कई तरह की बाते सामने आ रही है ,जहां पुलिस का अदंशा है कि महिला ने संभवत बच्चो समेत परिवारिक विवाद के चलते आत्महत्या की है लेकिन वही दूसरी ओर महिला के परिजनो का कहना है कि महिला शौच करने के लिए गई थी लेकिन बच्चे जिद करने लगे जिस कारण महिला के साथ बच्चे भी चले गये जो हादसे का शिकार हो गये ।
प्रथम दृष्टया पुलिस काे अंदेशा है कि महिला ने संभवत बच्चो समेत परिवारिक विवाद के चलते आत्महत्या की है। वही दूसरी ओर महिला के परिजनो का कहना है कि परिजनो का कहना है कि पति-पत्नी के बीच किसी तरह की कोई अनबन या विवाद भी नहीं था । पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।