फिरोजाबाद। जिले के मठसेना क्षेत्र में बालक को कुत्ता काटने पर शिकायत लेकर गयी महिला की पिटाई (Beaten UP) कर दी गयी।
पुलिस सूत्रों के अनुसार मठसेना क्षेत्र के रसीदपुर कनेटा गांव निवासी वेद प्रकाश का नौ वर्षीय पुत्र श्लोक सोमवार को घर से निकलकर कहीं जा रहा था। इसी बीच, पड़ाेसी कैलाश नारायण का पालतू कुत्ता उसे काट लिया। श्लोक रोता हुआ घर पहुंचा और अपनी मां को कुत्ता काटने की बात बतायी।
महिला इसकी शिकायत लेकर जब पड़ोसी के घर गयी तो वहां उसके साथ विवाद हो गया। गुस्साये कैलाश नारायण ने उसके साथ मारपीट (Beaten UP) की। इसकी शिकायत करने पर पुलिस ने महिला तथा उसके पुत्र को डाक्टरी परीक्षण के लिए ट्रामा सेन्टर भेज दिया।