लखनऊ। घरेलू कहासुनी से परेशान होकर युवती ने जहरीला पदार्थ खा लिया। ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान युवती की सांसें थम गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना प्रभारी काकोरी ने बताया कि ग्राम भलिया निवासी सीताराम किसान हैं। शुक्रवार शाम किसी बात को लेकर उनकी 18 वर्षीय पुत्री सोनम की परिजनों से कहासुनी हो गई थी।
वैन और पिकअप डाला में भीषण टक्कर, शिक्षिकाओं समेत आठ घायल
देर रात सोनम ने जहरीला पदार्थ खा लिया। कुछ ही देर बाद सोनम की हालत बिगड़ने लगी। परिजन युवती को सीएचसी अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सक ने युवती की हालत गंभीर देखते हुए उसे ट्रामा सेंटर रिफर कर दिया।
ट्रॉमा में इलाज के दौरान युवती की सांसें थम गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।