फिरोजाबाद। थाना टूंडला क्षेत्र अंतर्गत शुक्रवार को आर्थिक तंगी से जूझ रही एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली। शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल लाया गया है।
थाना टूंडला क्षेत्र के सलेमपुर नगला खार निवासी सरोज देवी (45) पुत्र हरप्रसाद ने घर पर ही फांसी लगा ली, जिससे उसकी मौत हो गई। महिला की मौत की खबर जैसे ही परिजनों को लगी तो वह हैरान रह गए। चीख पुकार मचने पर लोगो की भीड़ जमा हो गई।
सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाई है। परिजनों ने बताया कि सरोज ने आर्थिक तंगी के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide) की है।