नोएडा थाना सेक्टर 20 क्षेत्र के हरौला गांव में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में तीसरी मंजिल से गिरकर मौत हो गई। पुलिस ने महिला के पति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
थाना सेक्टर 20 के प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि थाना सेक्टर 29 क्षेत्र के हरौला गांव में रहने वाले अमर सिंह की पत्नी बीती रात संदिग्ध परिस्थितियों में अपने मकान की तीसरी मंजिल से नीचे गिर गई।
गंभीर हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मृतका के पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
पूछताछ के दौरान महिला के पति ने पुलिस को बताया कि वह सो रहा था और उसे नहीं पता कि उसकी पत्नी तीसरी मंजिल से नीचे कैसे गिरी। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है।