उत्तर प्रदेश में हरदोई के एक निजी नर्सिंग होम में प्रसव के दौरान एक महिला की आक्सीजन की कमी के कारण मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने आज नर्सिंग होम प्रशासन और डॉक्टर पर मुकदमा दर्ज कराने और गिरफ्तार करने की मांग को लेकर सड़क जाम करके 8 घंटे से अधिक तक नर्सिंग होम को घेर कर हंगामा किया और नारेबाजी की।
मृतक के परिजनों का आरोप था अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी के कारण महिला की मौत हुई। महिला की मौत के बाद उसके शव को सड़क पर बाहर कर ऑपरेशन करने वाली डॉक्टर मौके से फरार हो गई।
देश का विदेशी मुद्रा भंडार आठ करोड़ डॉलर बढ़कर पहुंचा 568 करोड़ डॉलर के पार
कई घंटों के सड़क जाम और घेराव के बाद प्रशासनिक अधिकारियों के समझाने नर्सिंग होम को सीज करने उसका पंजीकरण निरस्त करने और पूरे मामले की मेडिकल बोर्ड से जांच करा कर आरोपी डॉक्टर के ऊपर कार्रवाई करने के आश्वासन के बाद महिला के परिजनों और भीड़ ने नर्सिंग होम का घेराव खत्म किया।
प्रशासन ने नर्सिंग होम में लगे सीसीटीवी का डीवीआर अपने कब्जे में लेकर नर्सिंग होम में भर्ती मरीजों को दूसरे अस्पताल भेजा है।
देश में कोरोना के 41,000 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 88.14 लाख के पार
अपर जिलाधिकारी संजय सिंह ने यहाँ कहा कि शहर कोतवाली से 50 मीटर दूर बाबा नीम करोरी नर्सिंग होम में प्रसव के दौरान प्रियांशी नामक एक महिला की मौत हो गई। परिवार वालों का आरोप है कि नर्सिंग होम में बुनियादी सुविधाओं का और ऑक्सीजन की कमी थी। उसके बाद भी अस्पताल की महिला सर्जन डॉ इंदु यादव ने उनके मरीज को भर्ती करके ऑपरेशन कर दिया।
ऑपरेशन के बाद ऑक्सीजन की कमी से मौत होने के बाद शव को नर्सिंग होम के बाहर निकाल कर रख दिया गया । आपरेशन करने वाली डॉक्टर मौके से फरार हो गयी। निजी नर्सिंग होम की लापरवाही से गुस्साए परिजनों ने रात करीब ढाई बजे से शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया और निजी नर्सिंग होम और डॉक्टर पर कार्रवाई की मांग को लेकर अस्पताल का घेराव शुरू कर दिया।