उत्तर प्रदेश के इटावा में थाना सिविल लाइन क्षेत्र के अंतर्गत रेलवे स्टेशन रोड पर स्थित रघुकुल हास्पिटल में लापरवाही से डिलीवरी को आई महिला की मौत पर परिजनों ने हंगामा किया।
हंगामे की सूचना के मिलने के बाद इटावा के पुलिस अधीक्षक नगर प्रशांत कुमार, पुलिस उपाधीक्षक राजीव प्रताप सिंह भारी पुलिस बल के साथ अस्पताल पहुंचे।
पुलिस के भरोसे और आरोपी डाक्टरों के खिलाफ कार्रवाई के आश्वासन पर हंगामे पर उतारू परिजन पुलिस की बात मानने के लिए तैयार हुए।
सिंगर गजेन्द्र वर्मा की नई म्यूजिकल सीरीज, समरी, फैन्स को दीवाना कर रही है!
अस्पताल में इलाज के दौरान गर्भवती महिला की मौत के बाद गुस्साये परिजनों ने महिला के शव को अस्पताल के बाहर रखकर हंगामा करना शुरू कर दिया । हंगामा होता देख अस्पताल संचालक मौके से फरार हो गया मौके पर पहुंची । पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और परिजनो को कार्यवाही का आश्वासन दिया है।