ललितपुर। उत्तर प्रदेश के ललितपुर में गुरूवार को ट्रक की टक्कर (Accident) से बाइक सवार महिला की मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि कोतवाली सदर क्षेत्रांतर्गत मोहल्ला अजीतापुरा निवासी जहांबाज (23) अपनी पत्नी सिमरन (21) को साथ लेकर बाइक से अपनी बहन के घर झांसी गया हुआ था, जब वह बाइक से वापिस ललितपुर आ रहा था, तब सदर कोतवाली अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर स्थित ग्राम रोड़ा के निकट पहुंचा था कि तभी राजमार्ग पर खड़े दो जानवर आपस में लड़ने लगे।
जानवरों से बचाव के लिए जहांबाज ने बाइक को सड़क किनारे खड़ा कर दिया, तभी तेज गति से आ रहे ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी और मौके से भाग गया, जिससे बाइक सवार पति पत्नी नीचे जा गिरे ,जिसमें पत्नी सिमरन गम्भीर रूप से घायल हो गई।
मौके पर उपस्थित राहगीरों ने दोनों को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय भिजवाया, जहां चिकित्सकों ने परीक्षोपरान्त सिमरन को मृत घोषित कर दिया व पति जहांबाज को उपचार के लिए चिकित्सालय में भर्ती कर लिया। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।