Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत, ससुरालियों पर हत्या का आरोप

dead body

dead body

फिरोजाबाद के रसूलपुर थानाक्षेत्र अन्तर्गत बुधवार को एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियो में मौत हो गई। मायके पक्ष ने हत्या का आरोप ससुरालिजनों पर लगाया है। पुलिस शव को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच में जुट गई है।

राठौर नगर टूटी पुलिया आसफाबाद निवासी गुलाब सिंह की पत्नी श्रीदेवी (32) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। श्रीदेवी की मौत से ससुरालियों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई शुरु कर दी।

इधर घटना की जानकारी होते ही रामनगर से मृतका के मायके पक्ष के लोग थाने पहुंचे।

उत्तर प्रदेश में निजी लैब को भी कोरोना जांच की छूट : नवनीत सहगल

मृतका के पिता महावीर सिंह ने आरोप लगाया है कि गुलाब सिंह किसी अन्य महिला से अवैध संबंध है, इसी वजह से उसने अपनी पत्नी श्रीदेवी को मार डाला है। आक्रोशित कुछ महिलाएं थाने के सामने सड़क पर बैठ गई, जिन्हें बुलवाकर थाने लाया गया। मायके पक्ष का कहना था हम लोगों को शव तक देखने को नहीं मिला है। पुलिस ने मायके पक्ष के लोगों समझा-बुझाकर शांत किया। वहीं, ससुरालियों का कहना है कि श्रीदेवी की करंट लगने से मौत हुई है।

जमीनी विवाद में दो पक्षों में चली गोली, आधा दर्जन लोग घायल

इस संबंध में थाना प्रभारी रसूलपुर ने बताया की मौत का सही कारण जाने के लिए शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जा रही है।

Exit mobile version