उत्तर प्रदेश में हमीरपुर जिले के सुमेरपुर क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितयों में एक महिला की मृत्यु हो गई। इस मामले में मृतका के पिता ने सुमेरपुर थाने में आज अपने दामाद तथा पुत्री की सौतन पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है।
पुलिस के मुताबिक क्षेत्र के ग्राम फत्तेपुर निवासी गिरधारी वर्मा ने पुलिस को बताया कि उसने अपनी पुत्री 28 वर्षीय पुत्री विनीता का विवाह पांच वर्ष पूर्व कस्बे के इमिलिया बाड़ा मुहल्ला निवासी संतोष वर्मा के साथ की थी। उसके एक पुत्री भी है, एक वर्ष पहले संतोष ने सुमन के साथ दूसरी शादी कर ली और दोनों पत्नी उसके साथ रह रही थी।
TGT परीक्षा-2016 में नकल कराने वाले सरगना समेत तीन सदस्य गिरफ्तार
विनिता के पिता ने बताया कि दूसरी शादी के बाद संतोष दूसरी पत्नी के साथ मिलकर अक्सर उसकी बेटी को प्रताड़ित करता था, 28 जुलाई को दोनों ने मिलकर उसे मारा पीटा, तो वह गंभीर रूप से घायल हो गई, उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि पिता की तहरीर पर पुलिस ने दामाद और सौतन के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।