देवरिया। रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र में महिला ने फांसी लगाकर गुरूवार को अपनी जान दे दी। ससुरालियों पर बेटी की हत्या का आरोप मां ने लगाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
गोरखपुर जिले के झंगहा थाना क्षेत्र के बरकक्षा गांव की रहने वाली सोनमती देवी ने अपनी बेटी साधना (25) की शादी 30 मई 2021 को रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के फतेहपुर गांव के रहने वाले सुनील साहनी के साथ शादी हुई थी।
साधना का शव गुरुवार को उसके कमरे में पंखे की कुंडी में साड़ी के सहारे लटकता मिला। सूचना पर पुलिस पहुंची शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम को भेजा। मृतका की मां सोनमती देवी ने बेटी के ससुरालियों पर हत्या कर शव को टांगने का आरोप लगाया हैं।
इस संबंध में जब कोतवाल बृजेश मिश्र से बात कि उन्होंने बताया कि महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है। पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया हैं।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही मौत के कारण का पता चल सकेगा।