मिर्जापुर। लालगंज थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी (35) वर्षीय महिला का अपहरण कर तीन महीने से गैंगरेप करने का मामला प्रकाश में आया है।
जब महिला की हालत खराब होने लगी तो आरोपितों ने उसे मारने-पीटने के बाद जंगल में मृत समझकर फेंक दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने 23 जून को महिला को पीएचसी पटेहरा में भर्ती कराया। होश आने पर महिला ने घर का पता बताया तो पुलिस ने इसकी सूचना परिवार के लोगों को दी।
हालत गम्भीर होने पर उसे मंडलीय चिकित्सालय भेजा गया। मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत के बाद पुलिस सक्रिय हुई। रविवार को पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह ने मंडलीय चिकित्सालय पहुंचकर पीड़िता से घटना के बारे में जानकारी ली। पीड़िता के पति ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
बताया कि क्षेत्र के कुछ लोगों ने करीब तीन महीने पूर्व मेरी पत्नी का अपहरण कर लिया था। उसे एक सुनसान जगह पर रखकर उसके साथ कई लोग लगातार गैंगरेप कर रहे थे। जब उसकी हालत बिगड़ने लगी तो 23 जून शाम को उसे मारा-पीटा। जब वह बेहोश हो गई तो उसे मृत समझकर जंगल में फेंक दिया। कुछ चरवाहे जंगल में अपने पशु चराने गए तो महिला को वहां अचेतावस्था में पड़ा देख पुलिस को सूचना दी।
पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह ने कहा कि मामला प्रकाश में आया है। जांच की जा रही है। जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।








