Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

प्रेम संबंध के चलते महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या

murder

गोली मारकर हत्या

उत्तर प्रदेश मे गोण्डा के तरबगंज इलाके के रामपुर टेंगरहा गांव मे मनोज हत्याकांड का खुलासा कर पुलिस नें आरोपी पत्नी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर असलहा बरामद किया है ।

पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय ने आज यहां कहा कि तरबगंज के रामपुर टेंगरहा गांव के रहने वाले मनोज कुमार पाण्डेय की पत्नी आशा कार्यकत्री के पद पर तैनात पत्नी आशा पाण्डेय का एंबुलेंस चालक संतोष यादव संग प्रेम संबंध चल रहा था।

बीजेपी का AAP पर हमला, पूछा सवाल- कोरोना पॉजिटिव नेता हाथरस कैसे पहुंचे?

पति को रास्ते से हटाने के लिये पत्नी नें प्रेमी संग मिलकर पन्द्रह हजार की सुपारी देकर ओमबाबू नामक पेशेवर बदमाश से 29 सितम्बर को पति मनोज की गोली मारकर हत्या करवा दी।

उन्होंने कहा कि स्वयं को बचाने के लिये जानबूझ कर गांव के ही अनिल,सुनील व पूरन के खिलाफ नामजद रिपोर्ट लिखा दी। छानबीन मे जुटी टीम मामले का खुलासा कर आरोपी पत्नी समेत तीनों आरोपियों को रामपुर टेगरहा से गिरफ्तार कर असलहा व कारतूस बरामद कर लिया।

कोरोना पर नियंत्रण के लिए वैक्सीन शीघ्र होगी उपलब्ध, ट्रायल शुरू : योगी

उन्होनें कहा कि बंदी ओमबाबू के विरुद्ध कईं थानों मे ग्यारह जघन्य मुकदमे दर्ज हैं।

Exit mobile version