Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

संदिग्ध हालात में युवती लापता, पुलिस ने दर्ज की गुनशुदगी की रिपोर्ट

missing

missing

लखनऊ। पीजीआई इलाके में अपने चाचा के घर रही युवती संदिग्ध हालात में लापता हो गई। परिजनों की तहरीर पर पीजीआई पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

पुलिस के मुताबिक वृन्दावन योजना सेक्टर 18 के हिमालयन एन्क्लेव के बी 3-304 इक्तिदार अली खां अपने परिवार के साथ में रहते हैं। वह बीती 27 जनवरी को अपने गांव सबदल पुर, थाना मुजारिया चौकी,जनपद बदायूं गए थे।

जहां से वह अपने सगे भाई मुक्तिसर हुसैन खां की बेटी अनम उम्र 21 साल को अपने साथ लेकर आए थे। इक्तिदर अली खां ने बताया कि मंगलवार की सुबह उसने हम सब के साथ नमाज अता की। अनम चाय बना कर लाई थी। चाय पीने के बाद सभी सो गए थे। सुबह तकरीबन 9 बजे इक्तिदार की आंख खुली थी। उन्होंने देखा कि घर के सब दरवाजे खुले पड़े हैं।

फांसी लगाकर राजगीर ने समाप्त कर ली अपनी जीवनलीला, जांच में जुटी पुलिस

अनम भी नहीं है, उसका बैग भी नहीं है उसके पास कोई मोबाइल फोन भी नहीं है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Exit mobile version