प्रयागराज। खीरी थाना क्षेत्र के नीवी गांव के बाहर गुरूवार सुबह एक महिला का शव खून से लथपथ पाया गया। बताया जा रहा है कि उसकी हत्या की गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लेकर पूंछतांछ कर रही है।
खीरी थाना क्षेत्र के नीवी गांव निवासी रीता देवी विन्द 38वर्ष पत्नी भोले बिन्द के तीन बेटे और दो बेटी हैं। भोले परिवार के भरण-पोषण के लिए मजदूरी करता है। वह तीन माह से कहीं बाहर गया हुआ है। बताया जा रहा है कि गुरूवार की सुबह गांव से कुछ दूर रोड के किनारे रीता देवी का शव खून से लथपथ पाया गया। वह मीरजापुर जिले के विन्ध्याचल थाना क्षेत्र के सेमरी गांव निवासी गिरजा शंकर बिन्द की बेटी है। उसकी मौत की खबर मिलते ही मायके से मृतिका के भाई समेत अन्य लोग पहुंचे। पुलिस परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और गांव के ही एक संदिग्ध युवक मोनू को हिरासत में लेकर पूंछतांछ कर रही है।
अपर पुलिस अधीक्षक यमुनापार सौरभ दीक्षित ने बताया कि एक महिला का शव गुरूवार सुबह गांव के बाहर सड़क के किनारे पाया गया। परिजनों की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज करके जांच की जा रही है।