उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में एक युवक द्वारा अपना धर्म छिपाकर दूसरे धर्म की महिला से नजदीकियां बढ़ाने और उसके बाद कथित रूप से उसका यौन शोषण करने एवं जबरन निकाहनामा पर दस्तखत करा धर्मांतरण कराने का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने शुक्रवार को मामला दर्ज किया और शनिवार सुबह आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक (नगर) संजय कुमार ने दर्ज कराई गई शिकायत के हवाले से शनिवार को बताया कि थाना कोतवाली अंतर्गत रहने वाली एक 45 वर्षीय महिला के घर शहर का मोहम्मद सईद किराए पर रहने आया था और उसने अपना नाम सुनील कुमार बताया था और इसके बाद कथित साजिश के तहत उसने महिला से नजदीकियां बढ़ा ली।
लापता बच्चे का अर्धनग्न शव खेत से बरामद, जांच में जुटी पुलिस
उन्होंने बताया कि शिकायत में आरोप लगाया गया है कि महिला के साथ आरोपी ने पहली बार तमंचे के बल पर दुष्कर्म किया तथा उसकी अश्लील तस्वीरें खींच ली तथा उसे वायरल करने की धमकी देने के साथ उसका यौन शोषण करता रहा। बाद में आरोपी के परिजन भी यहीं आकर रहने लगे।
बदमाशों ने प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर की हत्या, CCTV खंगाल रही है पुलिस
कुमार ने बताया कि शिकायत में आरोप लगाया गया है कि 10 दिसंबर को आरोपी ने महिला पर दबाव बनाया कि वह धर्म परिवर्तन कर ले। जब उसने मना किया तो उसने जबरन निकाहनामे पर हस्ताक्षर करा लिए और महिला का शोषण करता रहा।