प्रतापगढ़। मानधाता थाना क्षेत्र में गुरुवार को कोटेदार के यहां राशन लेने जा रही एक महिला की नहर में डूबने से मौत हो गई। नहर से शव को ग्रामीणों ने बाहर निकाल कर परिजनों और पुलिस को सूचित किया।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजकर आगे की कार्रवाई में जुट गई।
मानधाता थाना क्षेत्र के अंतपुर निवासी शांति देवी (65) गुरुवार को राशन लेने कोटेदार के यहां जा रही थीं। रास्ते में पड़ने वाली नहर में पैर फिसलकर गिरने से वह पानी और कीचड़ के दलदल में फंसकर महिला की मौत हो गई।
पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।