बांदा। जनपद के थाना मटौंध अंतर्गत NH 35 में सोमवार को एक 35 वर्षीय अज्ञात महिला का पुलिस ने शव (Dead Body) बरामद किया है। जिसका सिर बुरी तरह से कुचला हुआ है। जिससे उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है।पुलिस शव की शिनाख्त कराने की कोशिश में जुट गई है।
इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया कि आज सुबह लगभग 7 बजे सूचना मिली की मटौंध थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे 35 पर एक महिला का शव पड़ा हुआ है। पुलिस ने सूचना के आधार पर मौके में पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया। महिला का सिर बुरी तरह से कुचला हुआ है एवं दाहिना पैर फटा हुआ है।
दाहिने हाथ पर ओम राम राम अजय पेटू लिखा हुआ है और दाहिने हाथ का अंगूठा कटा हुआ है। पुलिस ने फॉरेंसिक टीम व डॉग स्क्वायड के माध्यम से जांच पड़ताल शुरू कर दी है लेकिन अभी तक महिला के शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है।