प्रयागराज ( Prayagraj )। कोरांव थाने की पुलिस 25 अप्रैल हुई महिला की हत्या (Murder) का खुलासा करते हुए शनिवार को कोसफरा नहर की पुलिया के पास मुख्य आरोपित को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपित की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी बरामद किया। उसके विरूद्ध कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
उक्त जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक यमुनापार सौरभ दीक्षित ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित कोरांव के उमरी भलुआ गांव निवासी प्रकाश तिवारी उर्फ पोशक पुत्र राकेश तिवारी है। उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त औजार बरामद किया गया है।
उल्लेखनीय है कि कोरांव के बलुआ उमरी गांव में 25 अप्रैल की सुबह घर के बाहर चार पाई पर खून से लथपथ श्याम कली मिश्रा 55 वर्ष पत्नी देवी प्रसाद का शव पाया गया था।
अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़, चार गिरफ्तार
मृतिका के पति की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करके जांच की जा रही थी। जांच के दौरान प्राप्त सबूत के आधार एवं वैज्ञानिक साक्ष्यों को पुष्ट करते हुए मुखबिर की सूचना पर शनिवार शाम आरोपित को गिरफ्तार किया गया।