उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराध पर योगी सरकार पर हमला बोला। पार्टी की तरफ से सोमवार को जारी बयान में उन्होंने कहा कि महिलाओं के साथ सामूहिक दुष्कर्म, बलात्कार और उनकी हो रही हत्याओं के बाद पुलिस आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज नहीं करती है। इससे अपराधियों के हौसले चरम पर हैं। महिलाओं के साथ जिस तरह वीभत्स और घृणित घटनाएं सामने आ रही हैं, उसे सुनकर रूह कांप जाती है, लेकिन योगी सरकार झूठ बोलकर उन पर पर्दा डालने का पाप करती है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मेरठ के सरधना में कोचिंग के लिए गई 13 वर्षीय बेटी के साथ सामूहिक दुष्कर्म व जहर देकर उसको मार डालने वाले आरोपियों के विरुद्ध पांच दिन तक मुकदमा न दर्ज हुआ। उन्होंने कहा कि योगी सरकार सामूहिक दुष्कर्म, बलात्कार, हत्या जैसे घृणित अपराध के आरोपियों को संरक्षण देकर उनके हौसले बढ़ा रही है। अजय कुमार लल्लू ने कहा कि उत्तर प्रदेश में मानवता को शर्मसार करने वाली सामूहिक दुष्कर्म, हत्या और हत्या के प्रयास के मामले दिन-प्रतिदिन सामने आ रहे हैं।
साइकिल की सवारी छोड़ कर पूर्व राज्यमंत्री फाखिर सिद्दीकी ने थामा कांग्रेस का हाथ
महिलाओं के साथ अपराधों में पहले पायदान पर यूपीप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि योगी सरकार में महिलाओं के साथ हो रहे अपराध में आरोपियों को संरक्षण देकर उनका हौसला बढ़ाने की रणनीति की कलई खुल गई है। राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो के 2017 से अब तक के आंकड़े बताते हैं कि महिलाओं के साथ हो रहे घृणित अपराधों में उत्तर प्रदेश देश में पहले पायदान पर योगी राज में पहुंच चुका है।
उन्होंने आंकड़ों के आधार पर प्रदेश में महिलाओं के साथ वीभत्स दुष्कर्म की घटनाओं का हवाला देते हुए कहा कि योगी के सत्ता सम्भालने के बाद से महिलाओं के साथ-साथ अबोध, मासूम बच्चियों, युवतियों और वृद्ध महिलाएं तक असुरक्षित हो चुकी हैं। उन्होंने कहा कि विधानसभा में सवाल का जवाब देते हुए योगी सरकार ने स्वयं स्वीकार किया कि हर सेगमेंट में महिला उत्पीड़न, बलात्कार, सामूहिक दुष्कर्म की घटनाएं रुक नहीं रहीं।