लखनऊ। महापौर संयुक्ता भाटिया ने कहा कि महिलाएं दोहरी जिम्मेदारी निभाने में सक्षम होती है।वह घर के काम के साथ साथ बाहर के कामों की जिम्मेदारी को भी बखूबी निभाती है। महिलाएं वित्तीय मामले में भी निपुण होती है। वह घर के खर्चों का बहुत अच्छे ढंग से प्रबंधन करती है।
आज हमारे लिए बड़े सौभाग्य की बात है कि हमारी वित्तमंत्री भी एक महिला ही है। गोमती नगर स्थित लोहिया पार्क मे वीमेन शाइन इ पत्रिका और माइक्रो फाइनेंस एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में एक वॉकाथौन के समापन कार्यक्रम को संयुक्ता भाटिया ने संबोधित किया। महापौर ने इस अवसर पर कई महिलाओं को सम्मानित भी किया।
कोविड वैक्सीनेशन कार्य की नियमित मॉनिटरिंग करें डीएम व सीएमओ : सीएम योगी
कार्यक्रम में डी.सी.पी रुचिता चौधरी अलायंस क्ल्ब्स इंटर्नैशनल डिस्ट्रिक्ट 137 की वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर -2( इलेक्ट) प्रियंका दीक्षित ,स्क्वाड्रेन लीडर तुलिका रानी,समाज सेविका रेशू भाटिया सहित बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रही।